कुशीनगर में अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा का आगाज, फिर उमड़ा जनसैलाब, अमित शाह पर पलटवार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जनता से सीधे जुड़ाव के लिये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी विजय यात्रा पर निकले हैं। गोरखपुर से कल शुरू हुई उनकी विजय यात्रा आज कुशीनगर में हो रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर में अखिलेश यादव
कुशीनगर में अखिलेश यादव


कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज कुशीनगर में समाजवादी विजय यात्रा का आगाज कर दिया है। यहां भी उनकी पिछली हर यात्रा की ही तरह भारी उमड़ी रही है। अखिलेश यादव ने आज की विजय यात्रा से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के सपा के JAM वाले बयान पर जोरदार तरीके से पलटवार किया। उन्होंने JAM को भाजपा के झूठ, अहंकार और मंहगाई का कॉकटेल करार दिया। कुशीनगर में अखिलेश यादव की लाइव विजय रथ यात्रा देखने के लिये आप डाइनामाइट न्यूज के हिंदी फेसबुक पेज:  https://www.facebook.com/DNHindi देख सकते हैं।

कुशीनगर में प्रेस कांफ्रेंस करते अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा ने पिछले सालों में अपना संकल्प पत्र भी पलट कर नहीं देखा। भाजपा सरकार ऐसे कानूनों को लागू करना चाहती है, जो किसानों की खेती छीन लेंगे। एक भी फैसला सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए नहीं लिया। 

बता दें कि अखिलेश यादव का यह समाजवादी विजय यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम का दूसरा दिन है। उन्होंने कल शनिवार सुबह योगी के गढ़ गोरखपुर से अपनी इस यात्रा का आगाज किया था और देर शाम वे कुशीनगर पहुंचे। वे इस पूरी विजय यात्रा के दौरान 7 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर रहे हैं। इस दौरान उनकी इस यात्रा में हर जगह भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर दूसरी बार सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने की कोशिशों में जुटे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव यूपी में इन दिनों समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं। विजय यात्र का यह उनका तीसरा चरण है, वे गोरखपुर से  7 विधानसभाओं को कवर करते हुए कल कुशीनगर पहुंचें हैं। 

अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा के चौथ दौर का कार्यक्रम 16 नवंबर को शुरू होगा। 16 नवंबर को वे गाजीपुर से आजमगढ़ की यात्रा करेंगे। इस मौक पर अखिलेश जनता के बीच जाकर भाजपा समेत योगी सरकार को घेरेंगे। 

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में 12 अक्टूबर को समाजवादी विजय यात्रा का पहले चरण का आगाज किया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इससे पहले दो बार समाजवादी विजय यात्रा निकाल चुके हैं।










संबंधित समाचार