कुशीनगर: आठ गोवंशीय पशुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसी के पास एक प्राथमिक विद्यालय के पास से शुक्रवार को वध के लिए वाहन से ले जाए जा रहे आठ गोवंशीय पशुओं को पुलिस ने मुक्त करा दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पशुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
पशुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार


कुशीनगर: जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसी के पास एक प्राथमिक विद्यालय के पास से शुक्रवार को वध के लिए वाहन से ले जाए जा रहे आठ गोवंशीय पशुओं को पुलिस ने मुक्त करा दिया। पुलिस के कार्रवाई में एक तस्कर भी पकड़ा गया है। पुलिस केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बांसी के त्रिलोकपुर गांव से प्राथमिक विद्यालय के पास से एक वाहन पर आठ गोवंश को लादकर वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गोतस्करी के आरोपी मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव के रहने वाला है और वर्तमान में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा खुर्द गांव के दुबरहा टोला में रह रहा है। इस मामले में सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया है कि पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसी बाजार के पास से एक पशु तस्कर को आठ गोवंशीय पशुओं के साथ गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार