कुशीनगर: भीषण गर्मी में घंटो के Traffic Jam से लोग बेहाल, आखिर कौन जिम्मेदार?

कुशीनगर जनपद में जिम्मेदारों की लापरवाही से ट्रैफिक व्यस्था पूरी तरह ध्वस्त होती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 June 2024, 7:11 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जनपद में जिम्मेदारों की लापरवाही से ट्रैफिक व्यस्था पूरी तरह ध्वस्त होती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस की मनमानी का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में जाम की समस्या से दोहरा संकट बन गई है। जिले के लगभग सभी सडको पर घंटों तक जाम लग रहा है।

जिले के पडरौना नगर, कसया, कप्तानगंज,  हाटा, खड्डा, फाजिलनगर समेत कई जगहों पर हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। पडरौना के खिरकिया बाजार में पूरे दिन जाम लगा रहता है। यातायात प्रभारी की लापरवाही से गाड़ियों की लम्बी-लम्बी लाईनें लग जाती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोगों ने बताया कि ट्रैफिक के लिए जिम्मेदार लोग एक जगह खड़े रहते है और सडको पर मनमाने तरीके से सवारी भरी जाती है लेकिन कोई रोक टोक व चालान की कार्यवाई नहीं होती है। 

सरकार द्वारा रोड यूजर्स को जाम से बचाने के लिये कई प्रयासों और योजनाओं की घोषणा की जाती है लेकिन कुशीनगर में ये घोषणाएं सड़कों पर दम तोड़ती दिख रही है। 

Published : 
  • 19 June 2024, 7:11 PM IST