Crime in Kushinagar: बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत

यूपी के कुशीनगर में बुधवार को एक दिलदहलाने वाली वारदात की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2025, 5:21 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरमौल स्थित लीची के बगीचे में करीब एक बजे युवक का शव पेड़ में गमछा के फंदे के से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जेब से मिले पैन कार्ड के आधार पर उसकी पहचान गुजरात के रहने वाले सरोज के रूप में हुई। 

बताया जा रहा है कि जंगल कुरमौल स्थित शिव मंदिर के पास विधायक का लीची बाग है। दोपहर बाद गांव के कुछ लोग कृषि कार्य से उस ओर गए तो देखा कि पेड़ में फंदे से एक शव लटका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा गया।

पुलिस ने बताया कि युवक के पैन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक न होने के कारण पूरा पता मालूम नहीं हो सका है। पुलिस ने कहा कि शरीर पर कोई चोट के निशान न होने से प्राथमिक रूप से मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

Published : 
  • 2 April 2025, 5:21 PM IST