Kushinagar Airport: दुनिया से जुड़ा कुशीनगर एयरपोर्ट, केंद्र से मिली हरी झंडी, बना यूपी में इंटरनेशनल लाइसेंस वाला तीसरा हवाई अड्डा

दुनिया भर के बौद्ध श्रद्धालुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाने वाला उत्तर प्रदेश का कुशीनगर हवाई अड्डा अब दुनिया से सीधा जुड़ गया है। केंद्र सरकार ने इस एयरपोर्ट के लिये सभी जरूरी क्लीयरेंस दे दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2021, 6:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली/लखनऊ: मंगलवार का दिन उत्तर प्रदेश के लिये एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया। दुनिया भर के बौद्ध श्रद्धालुओं का प्रमुख स्थल कुशीनगर आज दुनिया से जुड़ गया है। केंद्र सरकार की ओर से डीजीसीए ने यूपी के कुशीनगर में तीसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट बन गया है, जिसे इंटरनेशल एयरपोर्ट का लाइसेंस मिला है। यह देश का 87वां नागरिक एयरपोर्ट है।

कुशीनगर को यूपी का तीसरा लाइसेंस प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने और इसके लिये केंद्र सरकार द्वारा सभी तरह की मंजूरियां दिये जाने की जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे।

मंगलवार को डीजीसीए कॉम्प्लेक्स सफदरजंग एयरपोर्ट कार्यालय नई दिल्ली में कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया। इसके लिए ना सिर्फ राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार भी काफी प्रयास कर रही थी। डीजीसीए की टीम ने लाइसेंस देने से पहले ही कुशीनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद आज लाइसेंस जारी कर दिया गया।

इस एयरपोर्ट की वजह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर को अब और ज्यादा वैश्विक पहचान मिलेगी और पूरे क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। इस एयरपोर्ट के जरिए गौतम बुद्ध में आस्था रखने वाले को श्रद्धालुओं का कुशीनगर आना आसान हो जाएगा। 

बता दें कि कुशीनगर महात्मा बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल है। दुनियाभर बौद्ध धर्म के मानने वालों के लिये यह बेहद अहम स्थान है। चीन, जापान जैसे देशों से यहां हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लंबे समय से डीजीसीए की मंजूरी का इंतजार था।