Kushinagar Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट से नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट का शेड्यूल हुआ जारी, देखें लिस्ट

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। इसके साथ ही कुशीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी हो गया है। जानिए कब और कहां से है कौनसी फ्लाइट। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कुशीनगर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
कुशीनगर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)


कुशीनगरः उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद हवाई अड्डे से फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुशीनगर से पहले चरण में नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई का शेड्यूल जारी किया गया है। 

फ्लाइट्स का पूरा टाईम टेबल 

1. दिल्ली-कुशीनगर (12.00-1.35 बजे) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार

2. कुशीनगर-दिल्ली (01.55-3.50 बजे) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार

3. मुंबई-कुशीनगर (12.10-2.45 बजे) मंगलवार, गुरुवार और शनिवार

4. कुशीनगर-मुंबई (3.15-6.00 बजे) मंगलवार, गुरुवार और शनिवार

5. कोलकाता-कुशीनगर (1.35-3.20 बजे) सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

6. कुशीनगर-कोलकाता (3.40-5.25 बजे) सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

कुशीनगर से इन तीनों शहरों के लिए 26 नवंबर और 18 दिसंबर को फ्लाइट के शुरुआत की योजना है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इंडिगो और एयर इंडिया विमानन कंपनियों ने भी दिल्ली और मुम्बई के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। जिस पर निर्णय लिया जाना बाकी है। 

इन देशों से होगी कनेक्टिविटी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने पर फ्लाइट्स श्रीलंका, जापान ,ताइवान ,दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से जुड़ेगी।


 क्यों खास है कुशीनगर एयरपोर्ट
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को कई मामलों में काफी खास भी माना जा रहा है। 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 3600 वर्गमीटर में फैले नए टर्मिनल भवन के साथ कुशीनगर हवाई अड्डा तैयार किया है। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला है। इसकी अंतरिम पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी हुई है। इसकी पीक ऑवर पैसेंजर क्षमता 300 यात्री प्रति घंटे हैं।

 










संबंधित समाचार