Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इनसे मांगी माफी, जानिए पूरा मामला
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया ट्वीट किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया ट्वीट कर सौरी बोला है। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो के कारण लोगों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है। खार के एक होटल में 'नया भारत' नाम का उनका कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शो में कामरा ने एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। इसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। एक बैंक कर्मचारी को भी गवाह के तौर पर बुलाया गया था। कामरा ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है और दर्शकों को उनकी अगली छुट्टियों का खर्च उठाने की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र की राजनीति में क्यों मचा बवाल? पैरोडी पर तोड़फोड़, FIR और सियासी बवंडर, जानिये ये इनसाइट स्टोरी
कुणाल कामरा ने कहा कि मेरे शो में शामिल होने से आपको हुई असुविधा के लिए मुझे गहरा खेद है। कृपया मुझे ईमेल करें। ताकि मैं भारत में आपकी इच्छानुसार कहीं भी आपकी अगली छुट्टियों का कार्यक्रम निर्धारित कर सकूं।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्होंने शो में शामिल होने वाले दर्शकों को बयान दर्ज कराने के लिए नहीं बुलाया है। पुलिस ने इस खबर का खंडन किया है।
बता दें हाल ही में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के एक नेता पर टिपप्णी की थी। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टूडियो में तोड़पोड़ की थी। कामरा के खिलाफ मुंबई और शिंदे के राजनीतिक गढ़ ठाणे के अन्य पुलिस थानों में भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं।