

चर्चित अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा अब वेब सीरीज के निर्देशन की कमान संभाल रही हैं। वह इसकी शुरूआत मिस शेफाली के नाम से मशहूर आरती दास की जिंदगी की आधारित एक वेब सीरीज से कर रही हैं।
मुंबई: चर्चित अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा अब वेब सीरीज के निर्देशन की कमान संभाल रही हैं। वह इसकी शुरूआत मिस शेफाली के नाम से मशहूर आरती दास की जिंदगी की आधारित एक वेब सीरीज से कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
यह कहानी एक युवा बंगाली लड़की की है जिसने कोलकाता में ‘क्वीन ऑफ कैबरे’ के रूप में राज किया था। इसका सीरीज का निर्माण जी स्टूडियो कर रहा है। इस कहानी की पृष्ठभूमि में 60 से 70 के दशक की राजनीति की झलक भी देखने को मिलेगी।
कोंकणा ने एक बयान में कहा बंटवारे के बाद और उदारीकरण से पहले का दौर उन्हें बहुत खींचता है। चूंकि वह खुद कोलकाता से हैं इसलिए इस विषय और इस विशिष्ट कहानी से परिचित हैं।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
निर्देशक ने कहा कि इसके लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसकी शूटिंग अगले साल की शुरूआत में प्रारंभ होने की आशा है।
कोंकणा इससे पहले साल 2017 में फीचर फिल्म ‘ए डेथ इन द गंज’ का निर्देशन कर चुकी हैं। (भाषा)
No related posts found.