Kolkata News: कोलकाता में एक दुकान में एक व्यक्ति और उसकी बेटी का शव मिला

दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके में एक दुकान में बाप और बेटी की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक बाप काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और बेटी मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

कोलकाता : कोलकाता के बेहला इलाके में एक कारोबारी और उसकी 22 वर्षीय बेटी का शव दुकान के अंदर से बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,पुलिस के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला निवासी कारोबारी लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। उनकी बेटी भी मानसिक और शारीरिक बीमारियों से जूझ रही थी।

पुलिस ने बताया कि कारोबारी शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह बेटी को चिकित्सक के पास लेकर जा रहा है। उसने बताया कि जब वे नहीं लौटे, तो कारोबारी की पत्नी चिंतित हो गई और उन्हें तलाशने लगी।

शुक्रवार देर शाम उनके शव कारोबारी की दुकान में मिले। पर्णाश्री पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है और ऐसा प्रतीत होता है कि कारोबारी ने अवसाद के कारण अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।

Published :