बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने कोलकाता में व्यापारी के ठिकानों पर मारा छापा

डीएन ब्यूरो

सीबीआई के अधिकारी सुबह करीब सवा सात बजे रानीकोठी स्थित उद्योगपति के घर पहुंचे और मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

सीबीआई ने व्यापारी के ठिकानों पर मारा छापा
सीबीआई ने व्यापारी के ठिकानों पर मारा छापा


कोलकाता: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने सोमवार को करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में दक्षिण कोलकाता में एक व्यापारी के घर पर छापा मारा।

यह भी पढ़ें: भाजपा के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सरमा के भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सीबीआई जांच की मांग

सीबीआई के अधिकारी सुबह करीब सवा सात बजे रानीकोठी स्थित उद्योगपति के घर पहुंचे और मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू ने 46 शिक्षकों को किया पुरस्कृत, मातृभाषा में पढ़ाई की वकालत

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रामस्वरूप इंडस्ट्रीज के मालिक आशीष झुनझुनवाला को हिरासत में ले लिया, जिसकी कुछ बैंक अधिकारियों ने सहायता की थी।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर बैंकों को 184 करोड़ रुपये चूना लगाया है।(वार्ता)










संबंधित समाचार