विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जानिये क्यों किया पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुणे यात्रा के दौरान यहां महात्मा फुले सब्जी मंडी में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 August 2023, 2:02 PM IST
google-preferred

पुणे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुणे यात्रा के दौरान यहां महात्मा फुले सब्जी मंडी में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सब्जी मंडी से 300 मीटर दूरी पर स्थित श्रीमंत दगड़ूशेठ गणपति मंदिर में पूजा की।

दिग्गज नेता डॉ. बाबा आढाव के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता मोहन जोशी, शरद पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की शहर की इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे के संजय मोरे, कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष अरविंद शिंदे और दिग्गज कार्यकर्ता कुमार सप्तर्षी सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और तख्तियां ली हुईं थीं, जिसपर प्रधानमंत्री मणिपुर जाओ, संसद का सामना करो, मन की बात मत करो, मणिपुर की बात करो जैसे संदेश लिखे हुए थे।

Published : 
  • 2 August 2023, 2:02 PM IST

Related News

No related posts found.