जानिये पाकिस्तान और भारत के बीच क्या पर्दे के पीछे हो रही कोई बातचीत, सामने आया बड़ा बयान, पढ़िये ये ताजा अपडेट

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं हो रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 March 2023, 12:20 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं हो रही है।

पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलूच ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इस स्तर पर पाकिस्तान और भारत के बीच, पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं हो रही है।’’

भारत लगातार कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसियों वाला संबंध चाहता है, लेकिन ऐसे संबंधों के लिए इस्लामाबाद पहले आतंकवाद और अशांति मुक्त वातावरण तैयार करे।

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद फरवरी 2019 में भारतीय वायुसेना के विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर बम गिराए थे, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध ज्यादा तनावपूर्ण हो गए।

बलूच ने यह भी आरोप लगाया कि भारत की किशनगंगा और रतले पनबिजली परियोजनाएं दोनों देशों के बीच हुई सिंधु जल संधि का उल्लंघन हैं।

Published : 
  • 3 March 2023, 12:20 PM IST

Advertisement
Advertisement