विपक्षी दलों को एक साथ लाने को लेकर जानिये क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

विपक्षी एकता की दिशा में प्रयासों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और विपक्षी दलों को सकारात्मक एजेंडे के साथ लोगों के पास जाना चाहिए।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 April 2023, 12:24 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: विपक्षी एकता की दिशा में प्रयासों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और विपक्षी दलों को सकारात्मक एजेंडे के साथ लोगों के पास जाना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘‘विपक्षी एकता महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि लोगों की एकता महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि कुछ लोग विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने की कितनी भी कोशिश कर लें, अगर लोगों ने किसी को समर्थन देने का फैसला किया है तो वे उसी को वोट देंगे।

उन्होंने जालंधर के पास फगवाड़ा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दूसरी बात यह कि एजेंडा सकारात्मक होना चाहिए। अगर हर कोई कहता है कि वे किसी को हराने के लिए एक साथ आए हैं, तो लोगों को यह पसंद नहीं है। लोग कहते हैं कि किसी को हराना या किसी को जीत दिलाना उनका काम है और ये उन पर छोड़ देना चाहिए।’’

गौरतलब है कि 10 मई को जालंधर लोकसभा के लिए उपचुनाव होना है और मतगणना 13 मई को होगी।

 

Published : 
  • 6 April 2023, 12:24 PM IST

Related News

No related posts found.