जानिये कहां तक पहुंचा सिंगापुर, यूएई के साथ बिजली ग्रिड को जोड़ने वाला काम, पढ़ें पूरी अपडेट

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा कि सीमापार बिजली पारेषण के लिए सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ बिजली ग्रिड को जोड़ने के मुद्दे पर चर्चा चल रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 August 2023, 2:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने बुधवार को कहा कि सीमापार बिजली पारेषण के लिए सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ बिजली ग्रिड को जोड़ने के मुद्दे पर चर्चा चल रही है।

सिंह ने कहा कि भारत नेपाल, भूटान, म्यांमा और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों के साथ बिजली कारोबार ढांचे को भी मजबूत करने में जुटा हुआ है। इसके अलावा श्रीलंका के साथ बिजली कारोबार का ढांचागत संपर्क स्थापित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।

उन्होंने कहा, 'ग्रिड को जोड़ने के बारे में सिंगापुर के साथ चर्चा चल रही है। इसी तरह की बातचीत यूएई के साथ भी चल रही है।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिजली मंत्री ने कहा कि नेपाल में पनबिजली उत्पादन क्षमता के उपयोग के लिए भारत से निवेश की मांग रखी गई है। भारत ने अपने यहां बिजली की कोई कमी न होने के बावजूद नेपाल से 10,000 मेगावाट बिजली की खरीद की प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में 12 पनबिजली परियोजनाओं के त्वरित विकास पर कहा, 'ऐसा करना इसलिए महत्वपूर्ण है कि सीमा के दूसरी तरफ बड़े बांध बनाए जा रहे हैं जिनसे भारत को भविष्य में खतरा हो सकता है। इसलिए भारतीय सीमा में समुचित ढांचा खड़ा करना है।'

Published : 
  • 17 August 2023, 2:49 PM IST

Related News

No related posts found.