जानिये कब शुरू होगी किन्नर की कैलाश यात्रा, जानें पूढ़ें पूरी डिटेल

हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण स्थगित की गई किन्नर कैलाश यात्रा अब 15 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 2:19 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण स्थगित की गई किन्नर कैलाश यात्रा अब 15 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

किन्नौर प्रशासन ने इसके पहले भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की घटनाओं के कारण 20 जुलाई को इस यात्रा को स्थगित कर दिया था।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि शनिवार को एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कल्पा के अनुमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम)शशांक गुप्ता ने पुलिस को मार्ग पर पर्याप्त कर्मियों और होम गार्ड जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा जांच सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसडीएम ने वन विभाग को रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। गुप्ता ने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शनिवार से शुरू किया जाएगा।

एसडीएम ने कहा कि एक दिन में अधिकतम 350 लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी और चिकित्सक की ओर से जारी मेडिकल प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा।

आम तौर पर यह यात्रा एक अगस्त से किन्नौर के कल्पा से शुरू होती है और किन्नर कैलाश में 6,050 मीटर ऊंची चोटी पर समाप्त होती है, जिसे भगवान शिव का शीतकालीन निवास माना जाता है।

No related posts found.