जानिये दिल्ली विश्वविद्यालय के ईस्ट कैंपस का कब होगा निर्माण, पढ़िये कुलपति योगेश सिंह का बड़ा बयान
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के पूर्वी परिसर (ईस्ट कैंपस) का निर्माण कार्य अगले साल शुरू होने की उम्मीद है और 2026 में इसके तैयार हो जाने की संभावना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के पूर्वी परिसर (ईस्ट कैंपस) का निर्माण कार्य अगले साल शुरू होने की उम्मीद है और 2026 में इसके तैयार हो जाने की संभावना है। कुलपति योगेश सिंह ने यह जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के वर्तमान में दो परिसर--उत्तरी और दक्षिणी-- हैं तथा इसने कुछ साल पहले विस्तार योजनाओं की घोषणा की थी। इसके तहत, अधिक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए पूर्वी और पश्चिमी परिसर का निर्माण, जबकि कानून की पढ़ाई के लिए एक केंद्र स्थापित करने की परिकल्पना की गई थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पूर्वी परिसर के निर्माण के लिए वित्त पोषण के सिलसिले में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
यह भी पढ़ें |
Interview: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह का विशेष इंटरव्यू, सुनिये क्या कह रहे हैं DU के VC
कुलपति सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगले आठ महीनों में पूर्वी परिसर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्रक्रिया जारी है। हमने वित्त पोषण के लिए भारत सरकार के पास आवेदन किया है।’’
उन्होंने कहा कि पूर्वी परिसर को उत्तरी और दक्षिणी परिसर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
कुलपति ने कहा कि पूर्वी परिसर का निर्माण कार्य 2026 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है और ‘‘हमारी योजना वहां विधि पाठ्यक्रम शुरू करने की है।’’
यह भी पढ़ें |
DU में नहीं पढ़ाई जाएगी मनुस्मृति, कुलपति ने खारिज किया लॉ फैकल्टी का प्रस्ताव
विस्तार के लाभों पर सिंह ने कहा, ‘‘यह न केवल उच्च शिक्षा के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों के प्रबंधन में भी मददगार होगा।’’