

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानमंडल के सभी सदस्यों को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए भेजे गये आमंत्रण को मंजूर करते हुए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अधिकतर विधायकों ने 11 फरवरी को वहां जाने का फैसला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानमंडल के सभी सदस्यों को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए भेजे गये आमंत्रण को मंजूर करते हुए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अधिकतर विधायकों ने 11 फरवरी को वहां जाने का फैसला किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद विधायक दल के नेता राजपाल सिंह बालियान ने बताया, 'रालोद के अधिकतर विधायक नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए 11 फरवरी को अयोध्या जाएंगे।'
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा, यूपी के सरकारी स्कूलों में बढ़े हैं 40 लाख विद्यार्थी
हालांकि, रालोद सूत्रों ने बताया कि दो विधायक मदन भैया (खतौली-मुजफ्फरनगर) और चंदन चौहान (मीरापुर-मुजफ्फरनगर) शायद अयोध्या नहीं जाएंगे, क्योंकि उस दिन उनकी कुछ अन्य व्यस्तताएं हैं।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायक गुलाम मोहम्मद (सिवालखास-मेरठ) और अशरफ अली खान (थाना भवन-शामली) अयोध्या जाएंगे या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है।
विधानसभा में राष्ट्रीय लोक दल के कुल नौ सदस्य हैं ।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को अयोध्या जाने के निमंत्रण को पहले ही अस्वीकार कर दिया है।