जानिये नेटफ्लिक्स पर कब आयेगी बाबिल खान की ‘फ्राइडे नाइट प्लान’

बाबिल खान से सजी एक्सल एंटरटेनमेंट की नयी फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ एक सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। ओटीटी मंच ने यह घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 August 2023, 6:06 PM IST
google-preferred

मुंबई: बाबिल खान से सजी एक्सल एंटरटेनमेंट की नयी फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' एक सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। ओटीटी मंच ने यह घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नेटफ्लिक्स इंडिया ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया खातों पर फिल्म के प्रीमियर की तारीख साझा की।

‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) एक ऐसी मीडिया सेवा है जिसके माध्यम से दर्शकों को वीडियो सीधे इंटरनेट के माध्यम से प्रसारित किए जाते हैं।

ओटीटी मंच ने लिखा,''एक स्थान पर बिना रोकटोक के दो भाई, शायद उनके पास है फ्राइडेनाइटप्लान! फिल्म आ रही है एक सितंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर।''

इस फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और कासिम जगमगिया है और इसे 'प्यार और हंसी की अविस्मरणीय यात्रा' के रूप में पेश किया गया है।

अख्तर और सिधवानी ने एक संयुक्त बयान में कहा, ''एक्सेल एंटरटेनमेंट में हम इस दिल छू लेने वाली फिल्म को दुनिया के सामने पेश करते हुए बहुत प्रसन्न हैं। यह हमारी पहली हाई स्कूल पर आधारित फिल्म है और इसमें मस्ती और शरारतों के साथ बढ़ता दर्द भी दिखाई देगा। बाबिल खान समेत शानदार कलाकारों के साथ काम करना रोमांचक था और हमें उम्मीद है कि हमारा प्यार नेटफ्लिक्स के जरिए व्यापक रूप से दर्शकों तक पहुंचेगा।''

इस फिल्म के निर्देशक वत्सल नीलकांतन हैं जो एक्सेल के लिए 'इनसाइड एज' और 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज पर काम कर चुके हैं।

'फ्राइडे नाइट प्लान' में आध्या आनंद, मेधा राणा और निनाद कामा के साथ जूही चावला विशेष भूमिका में नजर आएंगी।

Published : 
  • 4 August 2023, 6:06 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement