पीएंडडब्ल्यू इंजन में गड़बड़ी से इंडिगो के बेड़े पर जानिये क्या होगा असर

डीएन ब्यूरो

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) के कुछ इंजन में पाई गई गड़बड़ी का इंडिगो के बेड़े पर बहुत कम असर पड़ेगा, क्योंकि एयरलाइन के सिर्फ दो परिचालन वाले इंजन को निरीक्षण के लिए हटाने की जरूरत पड़ेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इंडिगो  एयरलाइन
इंडिगो एयरलाइन


नयी दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) के कुछ इंजन में पाई गई गड़बड़ी का इंडिगो के बेड़े पर बहुत कम असर पड़ेगा, क्योंकि एयरलाइन के सिर्फ दो परिचालन वाले इंजन को निरीक्षण के लिए हटाने की जरूरत पड़ेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंडिगो के विमानों में जहां कुल 15 इंजन प्रभावित होंगे लेकिन उनमें से 13 इंजन पहले से ही उपयोग में नहीं हैं।

इंडिगो ए320 विमानों की सबसे बड़ी ग्राहक है और ये विमान पीएंडडब्ल्यू इंजन से लैस होते हैं। ठप खड़ी विमानन कंपनी गो फर्स्ट के ए320 नियो बेड़े में भी पीएंडडब्ल्यू इंजन का उपयोग किया गया है।

अमेरिकी कंपनी पीएंडडब्ल्यू ने पिछले महीने कहा था कि यह पाया गया है कि इंजन के कुछ हिस्सों के निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली पाउडर धातु उन हिस्सों के जीवन को कम कर सकती है।

पीएंडडब्ल्यू ने कहा था कि इन विसंगतियों से दुनियाभर में लगभग 1,002 पीडब्ल्यू1100जी इंजन प्रभावित होंगे।










संबंधित समाचार