ज्ञानवापी मुद्दे पर आंदोलन और न्यायपालिका में विश्वास को लेकर जानिये क्या बोली विहिप

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर वह कोई आंदोलन नहीं करेगा क्योंकि उसे विश्वास है कि इस मामले में न्यायपालिका से सकारात्मक फैसला आएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 July 2023, 5:35 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर वह कोई आंदोलन नहीं करेगा क्योंकि उसे विश्वास है कि इस मामले में न्यायपालिका से सकारात्मक फैसला आएगा।

विहिप ने एक बयान जारी करके कहा कि सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित करके ऐसा दावा किया जा रहा है कि विहिप श्री राम जन्मभूमि आंदोलन की तरह ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मॉडल के साथ पूरे देश में जनजागरुकता आंदोलन चलाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विहिप के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस मुद्दे पर कहा कि मामला न्यायपालिका के समक्ष सुनवाई के लिए लंबित है और संगठन को न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है।

कुमार ने कहा, ‘‘हमारा मामला न्यायसंगत और सही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि अदालत के निर्णय में हमें इस संबंध में सफलता मिलेगी।’’

उनहोंने कहा, ‘‘इसलिए, विहिप ने इस मुद्दे पर कोई जनजागरुकता अभियान या जनांदोलन नहीं चलाने का निर्णय लिया है।’’

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया। अदालत तीन अगस्त को निर्णय सुनाएगी। मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की अदालत ने कहा कि तीन अगस्त तक एएसआई सर्वेक्षण पर लगी रोक बरकरार रहेगी।

अदालत मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

Published : 
  • 28 July 2023, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement