जानिये भारत को लेकर अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने क्या कहा
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका को भारत द्वारा सैन्य उपकरणों में विविधिता लाए जाने को लेकर पूरा विश्वास है और उसका मानना है कि औद्योगिक सहयोग संबंधी वाशिंगटन का प्रस्ताव दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को एक-दूसरे के साथ और मजबूती से जोड़ने में मददगार साबित होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका को भारत द्वारा सैन्य उपकरणों में विविधिता लाए जाने को लेकर पूरा विश्वास है और उसका मानना है कि औद्योगिक सहयोग संबंधी वाशिंगटन का प्रस्ताव दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को एक-दूसरे के साथ और मजबूती से जोड़ने में मददगार साबित होगा।
पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने मंगलवार को संवददाताओं से कहा कि अमेरिका अपने सभी साझेदारों और सहयोगियों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करता है कि वे रूस के साथ लेन-देन से परहेज करें।
यह भी पढ़ें |
America-India Relation: भारत के साथ अमेरिका के रक्षा संबंधों को लेकर पेंटागन से आया ये बड़ा बयान
उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा का स्वागत करते हैं। रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने दो सप्ताह पहले भारत का दौरा किया था और वहां अपने भारतीय समकक्ष (राजनाथ सिंह) से मुलाकात की थी। हम अपने साथी और साझेदार देशों से यह आग्रह करना जारी रखेंगे कि वे रूस के साथ लेन-देन से परहेज करें।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर हैं।
यह भी पढ़ें |
ट्रंप ने दिया सुलेमानी को मारने का आदेश, पेंटागन खाड़ी में बढ़ा तनाव
सबरीना ने कहा, ‘‘भारत ने अपने सैन्य उपकरणों में जो विविधता लाई है, उसमें हमें पूरा विश्वास है। औद्योगिक सहयोग का हमारा प्रस्ताव अमेरिका और भारत के रक्षा उद्योगों को भविष्य में एक-दूसरे के और करीब ले आएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम तुर्किये, भारत और अन्य देशों के साथ इस बात तो दोहराते आए हैं। मुझे लगता है कि यहां दो अलग-अलग मामले हैं। जब भारत की बात आती है, तो हमें उसके उपकरणों से संबंधित विविधता और उसके साथ जुड़ने की अपनी क्षमता को लेकर पूरा भरोसा है।’’