Uniform Civil Code: देश में समान नागरिक संहिता को लेकर जानिये क्या कर रहा है विधि आयोग, पढ़ें ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने विधि आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ यहां शुक्रवार को हुई बैठक के बाद कहा कि यह (आयोग) समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर काम करने पर विचार कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी स्टोरी

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नयी दिल्ली: न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने विधि आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ यहां शुक्रवार को हुई बैठक के बाद कहा कि यह (आयोग) समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर काम करने पर विचार कर रहा है।

देसाई उस समिति की प्रमुख हैं जो उत्तराखंड के लिए इस संहिता का मसौदा तैयार कर रही है।

देसाई और उत्तराखंड के लिए गठित समिति के सदस्यों ने विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ऋतुराज अवस्थी, और सदस्य के.टी. शंकरन, आनंद पालीवाल तथा डी. पी. वर्मा से मुलाकात की।

उत्तराखंड सदन में हुई बैठक के बाद देसाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। क्योंकि हम इस पर (समान नागरिक संहिता) काम कर रहे हैं और वे भी शायद इस पर विचार कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे पूछ रहे थे कि हमने क्या कुछ किया है। इसलिए हमने उन्हें कुछ जानकारी दी। ’’

यह पूछे जाने पर कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता समिति द्वारा तैयार किये जाने वाले मसौदे का राष्ट्रीय स्तर पर अनुकरण किया जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘...यदि अन्य राज्य भी इसका अनुकरण करेंगे तो अच्छा रहेगा।’’










संबंधित समाचार