तिब्बती सरकार के पूर्व पीएम ने अपने लोगों के स्वराज की मांग पर जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

तिब्बती सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री प्रोफेसर समधोंग रिनपोछे ने कहा कि तिब्बती लोगों को स्वराज की आवश्यकता है जिसकी महात्मा गांधी ने कल्पना की थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तिब्बती सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री प्रोफेसर समधोंग रिनपोछे
तिब्बती सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री प्रोफेसर समधोंग रिनपोछे


कोलकाता:  तिब्बती सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री प्रोफेसर समधोंग रिनपोछे ने  कहा कि तिब्बती लोगों को स्वराज की आवश्यकता है जिसकी महात्मा गांधी ने कल्पना की थी।

उन्होंने कहा कि तिब्बत को पुनः स्वराज मिलने में केवल समय की बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति स्वाभाविक कानून और मानव प्रकृति के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें | केंद्रीय मंत्री ने ‘गांधीपीडिया’ का लोकार्पण किया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने यहां ‘तिब्बत-अतीत-वर्तमान भविष्य, भारत पर प्रभाव’ विषय पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तिब्बती लोगों को महात्मा गांधी की परिकल्पना के अनुसार स्वराज की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा कि तिब्बत के लोगों को इस तरह का स्वराज बनाना होगा।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की










संबंधित समाचार