रियल्टी कंपनी डीएलएफ के शुद्ध कर्ज को लेकर जानिये ये नया अपडेट

रियल्टी कंपनी डीएलएफ का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के अंत में 92 प्रतिशत घटकर 57 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2023, 6:09 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: रियल्टी कंपनी डीएलएफ का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के अंत में 92 प्रतिशत घटकर 57 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में मजबूत आवास बिक्री का विशेष योगदान रहा।

डीएलएफ ने एक निवेशक प्रस्तुति में कहा कि 30 जून, 2023 को उसका शुद्ध कर्ज 57 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में 721 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का सकल कर्ज भी 3,840 करोड़ रुपये से घटकर 3,068 करोड़ रुपये रह गया।

डीएलएफ समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विवेक आनंद ने निवेशकों को बताया, ‘‘हम अपने बही-खातों और नकदी सृजन को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं। मजबूत संग्रह के कारण समीक्षाधीन तिमाही के दौरान शुद्ध ऋण में कमी आई। ऐसे में हमारा शुद्ध ऋण अबतक के सबसे निचले स्तर 57 करोड़ रुपये पर आ गया है।’’

No related posts found.