क्षेत्रीय भाषाओं में सीएपीएफ परीक्षा संबंधी केंद्र के निर्णय पर जानिये ये बड़ी राय

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना नगर निकाय प्रशासन मंत्री के. टी. रामा राव और (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने शनिवार को (सीएपीएफ) के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करने के निर्णय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को धन्यवाद दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेलंगाना नगर निकाय प्रशासन मंत्री के. टी. रामा राव
तेलंगाना नगर निकाय प्रशासन मंत्री के. टी. रामा राव


हैदराबाद: तेलंगाना नगर निकाय प्रशासन मंत्री के. टी. रामा राव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने शनिवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने के निर्णय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के पुत्र रामा राव ने ट्वीट किया, “मैं गृह मंत्री अमित शाह जी को तेलुगु सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सीआरपीएफ परीक्षा आयोजित करने पर सहमत होने के लिए धन्यवाद देता हूं। इससे निश्चित रूप से तेलुगु भाषी राज्यों के हजारों उम्मीदवारों को मदद मिलेगी।”

यह भी पढ़ें | हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट

लोकसभा सदस्य संजय कुमार ने महत्वपूर्ण फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामा राव ने सात अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लिए अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें | सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, डेनिस लिली का तोड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले दिन में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी दी।










संबंधित समाचार