सैफ चैम्पियनशिप को लेकर जानिये ये बड़े अपडेट, भारत की नजरें नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने पर
पाकिस्तान को 4-0 की करारी शिकस्त देकर सैफ चैम्पियनशिप फुटबॉल में शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां जब नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने पर होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु, 23 जून (भाषा) पाकिस्तान को 4-0 की करारी शिकस्त देकर सैफ चैम्पियनशिप फुटबॉल में शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां जब नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने पर होगी।
कागजों पर भारतीय टीम नेपाल से मजबूत नजर आती है और दोनो टीमों के बीच अब तक खेले गये 23 मैचों में भारत ने 16 में जीत दर्ज की है। नेपाल महज दो मुकाबले जीतने में सफल रहा है जबकि पांच मैच बराबरी पर छूटे है।
दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 2021 सैफ चैम्पियनशिप में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 3-0 से जीता था। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के नौ मैचों में भारत ने छह जबकि नेपाल ने दो मैच जीते है। इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान पर 2-0 की जीत के साथ पहुंचे भारतीय टीम के लिए कप्तान सुनील छेत्री का लय में होना शानदार है।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अपने फैंस से किया ये वादा
ईशान पंडिता चोट के कारण टीम के साथ नहीं है और अग्रिम पंक्ति की इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी को छेत्री ने महसूस नहीं होने दिया है। भारत को मुख्य कोच इगोर स्टिमक की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
पाकिस्तान पर भारत की 4-0 की जीत के दौरान उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया था। ऐसे में सहायक कोच महेश गवली डग आउट में टीम की कमान संभालेंगे। नेपाल अपने शुरुआती मैच में कुवैत से 1-3 से हार गया और उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ सकारात्मक परिणाम की जरूरत होगी।
भारतीय टीम को नेपाल के मिडफील्डर रोहित चंद और अग्रिम पंक्ति के खिलाफ अंजन बिस्टा से सतर्क रहना होगा। चंद इंडोनेशिया में क्लब स्तर का फुटबॉल खेलते है। नेपाल के कोच विनसेंजा अल्बर्ट एनेसी भारतीय फुटबॉल से परिचित हैं क्योंकि उन्होंने आई-लीग विजेता टीम गोकुलम केरला एफसी के प्रबंधक के रूप में काम किया है।
यह भी पढ़ें |
शनिवार को भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान टीमें.. जानिये, किसमें कितना है दम
भारतीय खेमा नेपाल की ताकत से परिचित है और सहायक कोच गवली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा था, ‘‘ वे (नेपाल) एक अच्छी टीम है और उन्होंने कुवैत के खिलाफ बहुत अच्छा खेल खेला।
यह हमारे लिए बहुत कठिन मैच होगा।’’ ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान का सामना कुवैत से होगा। सैफ चैम्पियनशिप में शनिवार के मैच पाकिस्तान बनाम कुवैत : शाम 03:30 बजे से भारत बनाम नेपाल : शाम 07:30 बजे से भाषा आनन्द नमितानमिता