Street Dancer 3D Box Office Collection: बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म कर रही शानदार प्रदर्शन, जानें अब तक की कमाई

वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा स्टारर स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। जानें फिल्म ने अबतक कितनी कमाई कर ली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2020, 1:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा स्टारर स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म ने रिलीज होने के कुछ ही दिनों में शानदार कमाई कर ली है। एबीसीडी के बाद यह इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फ़िल्म है।

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में लिए जाने से नाराज थी श्रद्धा 

फिल्म की पहली सीरीज ने 100 करोड़ की कमाई की थी। स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म ने शनिवार तक 23.47 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि फिल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी थी, पर विकेंड का फायदा अब फिल्म को मिल रहा है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने केवल 10.26 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में गणतंत्र दिवस की छुट्टी और रविवार होने के कारण फिल्म की कमाई में और फायदे की उम्मीद जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की फिल्म ‘छलांग’ का पहला पोस्टर लाॅन्च

बता दें की फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। इसमें  भारत और पाकिस्तान के स्ट्रीट डांसर की कहानी दिखाई गई है। वरुण धवन ने भारतीय डांसर की भूमिका निभाई है, तो श्रद्धा कपूर ने पाकिस्तान डांसर का। वहीं, प्रभुदेवा बतौर डांस टीचर नजर आएं हैं।