जानिये कैसा रहा बीते साल बड़ी कंपनियों के शेयरों में म्युचुअल फंड का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

भारत में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले (लार्ज-कैप) इक्विटी म्यूचुअल फंड 2022 में प्रमुख सूचकांकों को पीछे छोड़ने में विफल रहे। एसएंडपी डाउ जोंस इंडेक्स ने मंगलवार को जारी एक अध्ययन में कहा कि 88 प्रतिशत सक्रिय रूप से प्रबंधित फंड ने 2022 में एसएंडपी बीएसई 100 से खराब प्रदर्शन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारत में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले (लार्ज-कैप) इक्विटी म्यूचुअल फंड 2022 में प्रमुख सूचकांकों को पीछे छोड़ने में विफल रहे। एसएंडपी डाउ जोंस इंडेक्स ने मंगलवार को जारी एक अध्ययन में कहा कि 88 प्रतिशत सक्रिय रूप से प्रबंधित फंड ने 2022 में एसएंडपी बीएसई 100 से खराब प्रदर्शन किया।

अध्ययन के मुताबिक, इस दौरान भारतीय शेयरों (मिड/स्मॉल कैप फंड) के लिए प्रमुख सूचकांक - एसएंडपी बीएसई 400 मिडकैप इंडेक्स दो प्रतिशत बढ़ा। दूसरी ओर 55 प्रतिशत सक्रिय प्रबंधकों ने इस अवधि में सूचकांक से कमतर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के निवेश आई कमी, पढ़ें पीडब्ल्यूसी इंडिया की ये रिपोर्ट

इसके अलावा, 2022 में एसएंडपी बीएसई छह प्रतिशत बढ़ा और 77 प्रतिशत भारतीय ईएलएसएस (इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाएं) फंड ने सूचकांक को कमतर प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसएंडपी ‘इंडेक्स वर्सेज एक्टिव फंड इंडिया स्कोरकार्ड’ के अनुसार, 2022 में इंडियन कम्पोजिट बॉन्ड फंड का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा, और उसने एसएंडपी बीएसई इंडिया बॉन्ड सूचकांक की तुलना में 45 प्रतिशत कमतर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | अमेरिका इस बड़ी कंपनी ने किया भारत में एक अरब डॉलर के सर्वर बनाने का करार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट










संबंधित समाचार