जानिये सरकार रक्षा विनिर्माण उद्योग को लेकर स्वदेशीकरण में आ रही बाधाओं को कैसे दूर कर रही है

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने सोमवार को कहा कि सरकार सैन्य वैमानिकी में गुणवत्ता आश्वासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और रक्षा विनिर्माण उद्योग के स्वदेशीकरण में बाधाओं को दूर करने के वास्ते उचित कदम उठा रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 July 2023, 1:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने सोमवार को कहा कि सरकार सैन्य वैमानिकी में गुणवत्ता आश्वासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और रक्षा विनिर्माण उद्योग के स्वदेशीकरण में बाधाओं को दूर करने के वास्ते उचित कदम उठा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अरमाने ने यहां ‘स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सैन्य विमानन में क्यूए सुधार’ विषय पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा सचिव एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस महानिदेशालय (डीजीएक्यूए), रक्षा मंत्रालय और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि थे।

उन्होंने कहा कि देश रक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर’ दृष्टिकोण के अनुरूप प्रगति कर रहा है।

अरमाने ने कहा कि यह एक चुनौती है, लेकिन तंत्र स्थापित किए जा रहे हैं और इसे हासिल करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने निजी क्षेत्र से वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन अनुसंधान और परीक्षण में अधिक निवेश करने का आग्रह किया।

Published : 
  • 4 July 2023, 1:03 PM IST

Related News

No related posts found.