जानिये एच-1बी वीजा के लिये अमेरिका को कितने आवेदन मिले

अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा तय एच-1बी वीजा की अधिकतम सीमा जितने आवेदन मिल गए हैं। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 1:40 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका को वित्त वर्ष 2024 के लिए कांग्रेस द्वारा तय एच-1बी वीजा की अधिकतम सीमा जितने आवेदन मिल गए हैं। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस ने एच-1बी वीजा के लिए अधिकतम संख्या 65,000 तय करने का फैसला किया था।

एच-1बी वीजा, एक गैर-प्रवासी वीजा है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति मिलती है। प्रौद्योगिक कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इसी वीजा पर निर्भर करती हैं।

यूएससीआईएस ने सोमवार को कहा कि उसे 2024 के वित्त वर्ष के लिए एच-1बी वीजा के पर्याप्त आवेदन मिल गए हैं।

संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तय सीमा तक आवेदन स्वीकार किए गए। चयनित आवेदकों को इसकी जानकारी दे दी गई है कि वे एच-1बी वीजा के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

No related posts found.