Dogs Park: जानिये उत्तर भारत में कुत्तों के लिए खुले इस खास पार्क के बारे में, कुत्तों को करा सकेंगे व्यायाम और प्रशिक्षण

डीएन ब्यूरो

कुत्तों के लिए उत्तर भारत का पहला विशेष पार्क पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में बनाया गया, जहां लोग अपने कुत्तों को टहलाने, व्यायाम और प्रशिक्षण के लिए ला सकेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


चंडीगढ़: कुत्तों के लिए उत्तर भारत का पहला विशेष पार्क पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में बनाया गया, जहां लोग अपने कुत्तों को टहलाने, व्यायाम और प्रशिक्षण के लिए ला सकेंगे।

लुधियाना नगर निगम द्वारा कुत्तों के लिए विशेष रूप से बनाया गया यह पार्क हैदराबाद और मुंबई के बाद इस तरह का देश में तीसरा पार्क है।

नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरवंश सिंह ढल्ला ने बताया कि भाई रणधीर सिंह नगर में एक एकड़ में फैले इस पार्क में कुत्तों को अपने कौशल विकसित करने और मानसिक एवं शारीरिक रूप से सक्रिय रहने में मदद करने के लिए अवरोधकों और सुरंगों के अलावा कई झूले भी हैं।

उन्होंने बताया कि पार्क में स्वीमिंग पूल के साथ पेट कैफे, क्लिनिक और सौंदर्य केंद्र भी है।

ढल्ला ने बताया कि विदेशों में कुत्तों के लिए पार्क आम बात है और इसकी शुरुआत भी उसी तर्ज पर की गई है।

पार्षद एचएस बरार ने कहा कि पार्क में कुत्तों से जुड़े कार्यक्रम, खेल और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें लोग अपने पालतू कुत्तों के कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि पार्क में प्रवेश के लिए मामूली शुल्क लिया जाएगा और यह सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा।










संबंधित समाचार