Shriram Krishnan: जानिये कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिनको एलन मस्क ने ट्विटर ‘इनर सर्कल’ में किया शामिल

डीएन ब्यूरो

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्वीटर’ के अधिग्रहण और व्यापक छटनी के बाद कथित तौर पर अपने दोस्तों और विश्वासपात्रों की एक छोटी टीम को साथ में रखा है जिनमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीराम कृष्णन भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मस्क के ट्विटर ‘इनर सर्कल’ में भारतीय मूल के कृष्णन शामिल
मस्क के ट्विटर ‘इनर सर्कल’ में भारतीय मूल के कृष्णन शामिल


सैन फ्रांसिस्को: दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्वीटर’ के अधिग्रहण और व्यापक छटनी के बाद कथित तौर पर अपने दोस्तों और विश्वासपात्रों की एक छोटी टीम को साथ में रखा है, जिनमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीराम कृष्णन भी शामिल हैं।

टीम को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने का काम सौंपा गया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जाहिर तौर पर इसमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ट्विटर के पूर्व कार्यकारी श्रीराम कृष्णन शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल कंपनी छोड़ दी थी।

पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य भारतीय मूल के अधिकारियों की अनौपचारिक बर्खास्तगी के बाद, उद्यम पूंजी फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ या ए16जेड में काम कर रहे श्री कृष्णन ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया कि वह ‘श्री मस्क को अस्थायी रूप से मदद कर रहे है।’(वार्ता)










संबंधित समाचार