Kids Winter Care: ठंडे मौसम में बच्चों का रखें खास ध्यान, 5 टिप्स करें फॉलो

सर्दियों में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उनका खास ख्याल रखना होता है। इन 5 टिप्स को करें फॉलो। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 14 December 2024, 8:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, ऐसे में धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता चला जाएगा। सर्दी के मौसम में जरूरी है कि छोटे बच्चों का खास ख्याल रखा जाए। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं। आइये जानते हैं इस मौसम में बच्चों का सेफ करने की टिप्स के बारे में...

कपड़ों की सही से लेयरिंग करें

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ठंड के समय बच्चों के कपड़ों की सही से लेयरिंग करें। ठंड के हिसाब से आप जितने कपड़े पहनते हैं बच्चों को उससे एक ज्यादा पहनाएं। ठंड कम ज्यादा होती रहे तो लेयरिंग भी एडजस्ट करते रहें। 

ज्यादा देर बाहर न छोड़ें

बड़ों के मुकाबले बच्चे ज्यादा ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाते। ऐसे में बच्चों को ज्यादा देर तक बाहर न छोड़ें। 

बच्चों का रखें ख्याल

विंटर एक्सेसरीज़ पहनाएं

सर्दियों में बच्चों को वॉर्म बूट्स, ग्लव्स, स्कार्फ और टोपी पहनाकर रखें। ठंड में फर्श भी काफी ठंडे रहते हैं ऐसे में सिर्फ सॉक्स पहनाना काफी नहीं है आप उन्हें जूते पहनाकर रखें।

हाइड्रेटिड रखें

सर्दियों में भी बच्चों को हाइड्रेटिड रखना जरूरी है। इसके लिए गुनगुना पानी देते रहें। साथ ही आप बच्चों को हल्दी वाला दूध भी दे सकते हैं। 

धूप में लेकर जाएं

जिस भी दिन धूप निकले, उस दिन बच्चों को घर से बाहर धूप में लेकर जाए। वहीं अगर मौसम ठंडा बना रहे तो बच्चों को घर में खेलने की ही सलाह दें। 

Published : 
  • 14 December 2024, 8:28 PM IST

Related News

No related posts found.