Politics: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद इस पार्टी में शामिल हुई खुशबू सुंदर

डीएन ब्यूरो

तमिल की मशहूर एक्ट्रेस खुशबू सुंदर कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद इस पार्टी में शामिल हो गई हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी..

खुशबू सुंदर
खुशबू सुंदर


नई दिल्ली: तमिल की मशहूर एक्ट्रेस खुशबू सुंदर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देन के बाद बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इस मौके पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बीजेपी में शामिल हुई खुशबू सुंदर

जानें बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोली खुशबू सुंदर

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर खुशबू सुंदर ने कहा कि कांग्रेस के नेता हकीकत से काफी दूर हैं। अगर राष्ट्र को आगे बढ़ना है तो हमें पीएम  मोदी जैसे लीडर की जरूरत है जो देश को सही दिशा में आगे ले जाए।

खुशबू सुंदर ने सोनिया गंधी को पत्र लिखकर भेजा इस्तीफा

बता दें कि आज ही खुशबू सुंदर को कांग्रेस पार्टी ने प्रवक्ता पद से हटा दिया था। इसके बाद उन्होंने सोनिया गंधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया।उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए कहा कि पार्टी के भीतर कुछ तत्व उच्च स्तर पर बैठे है जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता से कोई लेना-देना नहीं है, वे सिर्फ आदेश देने में लगे हैं।

2014 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी खुशबू सुंदर

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले वो डीएमके पार्टी में थी। साल 2014 में खुशबू सुंदर डीएमके को छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी।










संबंधित समाचार