Khichadi Mela: गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का शुभारंभ, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, जानिये इसका महत्व

डीएन ब्यूरो

मकर संक्रांति से पहले चौक बाजार में गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला का आयोजन किया गया है। इस दौरान मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने कई श्रद्धालु पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः मकर संक्रांति से पहले चौक बाजार स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में आज से खिड़ची मेले की शुरुआत कर दी है।

कई सालों की तरह ही श्रद्धालु यहां गुरु गोरक्षनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। मंदिर परिसर में खिलौना, झूले और मौत का कुआं, चरखी- मिठाइयों की दुकानें सज चुकीं हैं। इस मेले के दौरान लोगों को मौत का मौत का कुआं, जादूगर सम्राट और चरखी सबसे ज्यादा लुफाता है। 

यहां सालों से मंदिर में खिचड़ी का भोग लगाने की परंपरा है। खिचड़ी चढ़ाकर श्रद्धालु बाबा से आशीर्वाद मांगते हैं। इस मेले के दौरान सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए हैं। 










संबंधित समाचार