खेलो इंडिया पैरा खेल: मनीष नरवाल को एयर पिस्टल में स्वर्ण

डीएन ब्यूरो

भारत के शीर्ष पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल ने गुरुवार को यहां खेलो इंडिया पैरा खेलों में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1 वर्ग) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मनीष नरवाल को एयर पिस्टल में स्वर्ण
मनीष नरवाल को एयर पिस्टल में स्वर्ण


नयी दिल्ली: भारत के शीर्ष पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल ने गुरुवार को यहां खेलो इंडिया पैरा खेलों में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1 वर्ग) स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तोक्यो पैरालंपिक की पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 वर्ग का स्वर्ण पदक जीतने वाले 21 साल के नरवाल ने कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 240.2 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

हाल में हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 वर्ग का कांस्य पदक जीतने वाले हरियाणा के नरवाल ने इससे पहले लिमा विश्व निशानेबाजी पैरा खेल चैंपियनशिप में 239.7 अंक जुटाकर स्वर्ण पदक जीता था लेकिन यहां वह इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे।

हांगझोउ में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 वर्ग में मनीष को पछाड़कर रजत पदक जीतने वाले रुद्रांश खंडेलवाल दूसरे स्थान पर रहे।

तमिलनाडु की पावरलिफ्टर कस्तूरी राजामनी ने 67 किग्रा वर्ग में अपने तीसरे प्रयास में 100 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

एलीट 73 किग्रा वर्ग में गुजरात की रेशमा मोगिल 72 किग्रा वजन उठाकर शीर्ष पर रहीं।

पुरुष 80 किग्रा वर्ग में पंजाब के गुरसेवक सिंह ने 162 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की। उन्होंने दूसरे प्रयास में 166 किग्रा और फिर तीसरे प्रयास में 171 किग्रा वर्ग उठाकर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला।

केरल के अब्दुल सलाम (155 किग्रा) को रजत जबकि दिल्ली के हनी डबास (152 किग्रा) को कांस्य पदक मिला।

कर्नाटक के संदेश बीजी ने एलीट 88 किग्रा वर्ग में 171 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

पैरा टेबल टेनिस में तोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता गुजरात की भाविना पटेल ने महिला क्लास-4 वर्ग में गुजरात की शमीम चावडा के खिलाफ अपने पहले मैच में 3-0 की आसान जीत दर्ज की।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 की कांस्य पदक विजेता गुजरात की सोनल पटेल ने महिला क्लास 1-3 वर्ग के अपने पहले मैच में तमिलनाडु की फातिमा बीवी को 3-0 से हराया।










संबंधित समाचार