Kharmas 2024: 14 मार्च से सभी मांगलिक कार्यों पर लगेगी रोक, शुरू हो रहा है खरमास

डीएन ब्यूरो

14 मार्च से खरमास की अवधि शुरू होने वाली है। इस समय को शास्त्रों में अशुभ माना जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढिए।

14 मार्च से सभी मांगलिक कार्यों पर लगेगी रोक
14 मार्च से सभी मांगलिक कार्यों पर लगेगी रोक


नई दिल्ली: 14 मार्च में खरमास लगने वाला है। इस दिन घरों में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। खरमास 14 मार्च से 2024 से शुरू हो रहा है, जानिए इस दौरान क्या करे और क्या नहीं जानें।


कब से है खरमास
खरमास की शुरूआत 14 मार्च को दोपहर 3.12 मिनट पर होने वाली है। और खरमास की समाप्ति 13 अप्रैल रात 09.03 तक होगी। इस दिन मीन संक्रांति पर सूर्य के कुंभ से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की शुरूआत हो रही है। 

यह भी पढ़ें: महाभारत काल से है सीधा संबंध खाटू श्याम भगवान का, जाने बाबा खाटू श्याम के जीवन के बारे में अनसुनी बातें


खरमास में क्या करना चाहिए

शास्त्रों में खरमास को बहुत खास माना गया है। क्योंकी इस दौरान 17 मार्च से होलाष्टक लग जाएंगे और साथ ही 25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने वाला है। चैत्र नवरात्रि और होली का पर्व भी खरमास के दौरान ही पड़ने वाला है। खरमास खरमास के दौरान सूर्य की पूजा, गाय की सेवा, दान कर्म, मंत्र जाप करना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसके फलस्वरूप व्यक्ति को कभी न खत्म होने वाला वरदान प्राप्त होता है और उसकी आयु लंबी होती जाती है। और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। इस दिन सबको ॐ ब्रं बृहस्पति नमः मंत्र का जाप रोजाना करना चाहिए। 


खरमास में क्या नहीं करना चाहिए

खरमास में किसी के बारे में मन में बुरे विचार नहीं लाने चाहिए। इस दिन सबको केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए। और साथ ही बिस्तर नहीं सोना चाहिए। खरमास के दौरान मुंडन, गृह प्रवेश और सगाई नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा खरमास में घर बनवाने की शुरूआत भी न करें।










संबंधित समाचार