MP Road Accident: खरगोन में पलटी तेज रफ्तार बस, 4 लोगों की मौत, 21 घायल

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार को एक निजी बस के सड़क से उतरकर पलट जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत


भोपाल: खरगोन जिले में शनिवार को एक निजी बस के सड़क से उतरकर पलट जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खरगोन-अलीराजपुर बस तेज रफ्तार में थी, तभी दोपहर में जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर सेगांव के पास जिरतपुरा क्रॉसिंग पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | चंबल की छवि बदलने को बेताब इटावा सफारी पार्क के लिये करना होगा इंतजार

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि 21 घायल यात्रियों में से आठ को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया।

हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हुई है। वे सभी बस के नीचे दब गए थे। घायलों को बस से बाहर निकालने में आसपास के इलाकों के ग्रामीणों ने भी काफी मदद की।

यह भी पढ़ें | Chhapaak : मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई दीपिका की फिल्म छपाक

हादसे में घायल 20 से ज्यादा यात्रियों को उपचार के लिए सेगांव के अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा गया है। बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों के अलावा आसपास के निवासी घायलों की मदद के लिए सबसे पहले पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के राहत बचाव कार्य में आम लोगों ने भी मदद की।










संबंधित समाचार