

केरल के तटीय जिले अलाप्पुझा में शनिवार सुबह रेल पटरी पर एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का शव मिला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अलाप्पुझा: केरल के तटीय जिले अलाप्पुझा में शनिवार सुबह रेल पटरी पर एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का शव मिला।
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) हरिकृष्णन का शव शनिवार तड़के हरिपद इलाके में रेलवे की पटरियों पर पाया गया।
उन्होंने बताया कि अपने करियर के दौरान हरिकृष्णन ने विवादास्पद सौर घोटाला मामले सहित कई मामलों की जांच की थी।
पुलिस ने बताया कि हरिकृष्णन की कार रेल पटरी के पास खड़ी मिली।
पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन सभी पहलुओं से इसकी जांच की जा रही है।
No related posts found.