केरल नन रेप मामले में आरोपी के खिलाफ गवाही देने वाले पादरी की संदिग्ध मौत

डीएन ब्यूरो

केरल में नन से रेप के मामले में आरोपी के खिलाफ गवाह देने वाले पादरी की संदिग्ध मौत हो गई। गवाह फादर कुरियाकोस कट्टूथारा की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

फ्रैंको मुलक्कल (फाइल फोटो)
फ्रैंको मुलक्कल (फाइल फोटो)


जालंधर: केरल के चर्चित नन रेप केस के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले फादर कुरियाकोस कट्टूथारा की मौत हो गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल है। 

 

सोमवार को जालंधर में वह मृत पाए गए। अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि यह आत्महत्या है या मर्डर। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इअभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। 

कुरियाकोस कट्टूथारा

 

इस मामले में पुलिस ने आगे कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि यह आत्महत्या है या फिर मर्डर। परिवार वालों ने हत्या का शक जताया है। 

बता दें कि आरोपी बिशप को 15 अक्टूबर को ही केरल हाईकोर्ट ने जमानत दी है। जमानत मिलने के बाद मुलक्कल 17 अक्टूबर को ही जालंधर पहुंचा है। जालंधर पहुंचने के पांच दिन बाद ही फादर की मौत की खबर सामने आई है। 










संबंधित समाचार