RSS मेंबर्स की हत्या: केरल में पीड़ित परिवार से मिले अरूण जेटली
केरल में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। बीजेपी का आरोप है कि हत्या के पीछे सीपीएम सदस्यों का हाथ है।
तिरुवनंतपुरम: केरल में पिछले कुछ दिनों में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याओं से भाजपा आलाकमान भी चिंतित है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज तिरुवनंतपुरम पहुंचे, जहां उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ता राजेश की हत्या पर गहरी चिंता जताई और राजेश के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। राजेश की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। बीजेपी का आरोप है हत्या के पीछे सीपीएम सदस्यों का हाथ है।
यह भी पढ़ें |
मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी
तिरुअनंतपुरम पहुंचे केंद्रीय वित्त मंत्री पहले सीधे आरएसएस कार्यकर्ता राजेश के घर गए। जेटली उस कार्यकर्ता के घर भी जाएंगे जो ऐसे ही एक हमले में बुरी तरह घायल हुआ था। जेटली आरएसएस के उन अन्य परिवारों में भी जाएंगे जो कथित तौर पर ऐसी हिंसा का शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
अरुण जेटली बोले- रद्द नहीं होगी राफेल डील, कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद
आरएसएस का कहना है कि केन्द्र को राज्य की सीपीएम सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा को रोकने की दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिए।