बेघर लोगों के खिले चेहरे, इस खास परियोजना के तहत मिली घरों की चाबियां, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने शनिवार को अपनी प्रमुख ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के तहत चार जिलों में बेघर लोगों को घर की चाबियां सौंपी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेघरों को मिला घर का तोहफा
बेघरों को मिला घर का तोहफा


कन्नूर (केरल): केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने शनिवार को अपनी प्रमुख ‘लाइफ मिशन’ परियोजना के तहत चार जिलों में बेघर लोगों को घर की चाबियां सौंपी।

आधिकारिक सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि “प्रोजेक्ट लाइफ” (आजीविका, समावेशन और वित्तीय सशक्तीकरण) बेघर और भूमिहीन लोगों को घर उपलब्ध कराकर केरल को ‘बेघर आबादी के दायरे से बाहर’ (जीरो-होमलेस) बनाने की परिकल्पना करता है। कन्नूर, कोल्लम, कोट्टायम और इडुक्की जिलों में आर्थिक रूप से पिछड़े 174 परिवार लाभार्थी हैं।

उन्होंने बताया कि चार आवासीय परिसरों के हर फ्लैट में एक हॉल, दो बेडरूम, एक-एक रसोई और स्नानगृह तथा बालकनी है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया, “केरल में एलडीएफ सरकार “सभी के लिए घर” सुनिश्चित कर रही है। आज 174 परिवारों का सपना पूरा करते हुए चार आवासीय परिसरों का उद्घाटन किया गया। “लाइफ मिशन” के माध्यम से 3,40,040 से अधिक लाभार्थियों को पहले ही घर मिल चुके हैं। इस साल 1,06,000 और घरों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।”










संबंधित समाचार