केरल सरकार: कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण के निर्माण के लिए 378.57 करोड़ रुपये जारी

केरल सरकार ने कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के निर्माण के लिए सोमवार को 378.57 करोड़ रुपये आवंटित किए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2023, 5:58 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के निर्माण के लिए सोमवार को 378.57 करोड़ रुपये आवंटित किए।

प्रदेश के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने एक बयान में कहा, “आवंटित धनराशि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से इन्फो पार्क से होते हुए कक्कानाड तक 11.8 किलोमीटर की नई ‘पिंक लाइन’ के निर्माण के लिए निर्धारित की गई है।”

कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण में पिंक लाइन पर 11.2 किलोमीटर की लाइन और 11 स्टेशन हैं। इस परियोजना को केरल सरकार ने जुलाई, 2018 में 2,310 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ मंजूरी दी थी।

केएमआरएल के अनुसार, दूसरे चरण में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से कक्कानाड में इन्फोपार्क-2 तक एक रेल लाइन का निर्माण होना है।

इस चरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर, 2022 में 1,957.05 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ मंजूरी दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवदाता के अनुसार कोच्चि मेट्रो रेल लि. (केएमआरएल) केंद्र और राज्य सरकार का 50-50 हिस्सेदारी कवाला संयुक्त उद्यम है। परियोजना के दूसरे चरण के 2028 में पूरा होने और शुरू होने की संभावना है।

No related posts found.