कक्षा में सांप के काटने से छात्रा की मौत

केरल के वायनाड जिले के सुल्तान बथेरी स्थित स्कूल में एक कक्षा के भीतर सांप के काटने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2019, 4:12 PM IST
google-preferred

वायनाड: केरल के वायनाड जिले के सुल्तान बथेरी स्थित स्कूल में एक कक्षा के भीतर सांप के काटने से 10 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab- बुजुर्ग को डंसते ही जहरीले सांप की हुई मौत, जानिए क्या है ये हैरान करने वाला सच

सरकारी व्यावसायिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बताया कि पांचवी कक्षा की छात्रा शहला को घटना के एक घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। घटना बुधवार को हुई। (भाषा)