

केरल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (केआईएनएफआरए) के अंदर स्थित एक इमारत में शनिवार को आग लग गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: केरल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (केआईएनएफआरए) के अंदर स्थित एक इमारत में शनिवार को आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कोई व्यक्ति इमारत के अंदर फंसा हुआ है या नहीं।
पुलिस के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 10 से अधिक गाड़ियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे आग लगी।
उन्होंने बताया कि इमारत के प्रथम और दूसरे तल पर आग लगी।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।