विजयन ने कर्नाटक सीमा पर नाकाबंदी खुलवाने के लिए की मोदी से हस्तक्षेप की मांग

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन के मद्देनजर कर्नाटक की सीमा से लगे राज्य राजमार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर लगी नाकाबंदी को हटाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है।

Updated : 28 March 2020, 1:49 PM IST
google-preferred
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन के मद्देनजर कर्नाटक की सीमा से लगे राज्य राजमार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर लगी नाकाबंदी को हटाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है।
 
विजयन ने प्रधानमंत्री को शुक्रवार शाम भेजे पत्र में लिखा कि कर्नाटक पुलिस द्वारा किये कुछ कार्यों की वजह से केरल को कर्नाटक से जोड़ने वाले थालास्सेरी-कूर्ग राजमार्ग-30 पर अवरोध लग गया है। केरल में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिये यह राजमार्ग अहम माना जाता है। उन्होंने लिखा, “इस राजमार्ग पर अवरोध के कारण राज्य में आवश्यक वस्तुओं की अपूर्ति के लिए वाहनों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी जिससे लॉकडाउन के दौर में लोगों के लिये मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।”
 
उन्होंने लिखा, “ आशा है कि आप मुझसे इस बात पर सहमत होंगे कि इस संकट की घड़ी में आ‌वश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किसी भी कारणवश बाधित नहीं होनी चाहिए।”

इस बीच, शुक्रवार शाम को सरकारी सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, विजयन ने कर्नाटक की सीमा के निकट विभिन्न स्थानों पर सड़कों के अवरुद्ध होने पर अपनी चिंता व्यक्त की थी।

 
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांवों के निवासी आवश्यक वस्तुओं के लिये कर्नाटक पर निर्भर हैं और उसके द्वारा मार्ग अवरुद्ध किये जाने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ है। हम इस मुद्दे से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे और उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलेगा। (वार्ता)

Published : 
  • 28 March 2020, 1:49 PM IST

Related News

No related posts found.