केरल के मुख्यमंत्री ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी फार्मा कंपनी के अधिकारियों के साथ की बातचीत ,जानिये पूरा अपडेट
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी दवा कंपनी ‘फाइजर’ के प्रमुख अधिकारियों के साथ वार्ता की है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी दवा कंपनी ‘फाइजर’ के प्रमुख अधिकारियों के साथ वार्ता की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बैठक में कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्षों और राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें |
भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को हड़प रहे सांप्रदायिक तत्व, जानिये किसने किया ये दावा
शुरुआती बातचीत कंपनी के चेन्नई स्थित अनुसंधान केंद्र की एक शाखा केरल में खोलने को लेकर हुई।
कंपनी के अधिकारियों ने पूर्व-नैदानिक अनुसंधान के क्षेत्र में दक्षिणी राज्य के योगदान का विवरण भी मांगा। समूह ने जैव प्रौद्योगिकी, जैव सूचना विज्ञान, सांख्यिकी और व्यावहारिक गणित के क्षेत्रों में केरल के अनुसंधान ज्ञान का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की संभावना पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
केरल के सीएम विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर के केरल दौरे पर कसा तंज, जानिये क्या कहा