केरल विस्फोट : मुख्यमंत्री विजयन द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक शुरू

केरल में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में एक के बाद एक कर हुए कई विस्फोट की घटना के बाद मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक सोमवार को यहां शुरू हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 October 2023, 12:23 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में एक के बाद एक कर हुए कई विस्फोट की घटना के बाद मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक सोमवार को यहां शुरू हुई।

सर्वदलीय बैठक सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री के सम्मेलन सभागार में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केरल में कोच्चि के समीप कलमस्सेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार को सुबह हुए धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गयी। सम्मेलन केंद्र में ‘यहोवा के साक्षी’ समूह की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस ईसाई धार्मिक समूह की स्थापना 19वीं सदी में अमेरिका में की गयी थी।

शुरुआत में विस्फोटों में एक महिला की मौत हुई और 52 अन्य घायल हुए थे जिनमें से छह की हालत गंभीर थी। इसके बाद गंभीर रूप से घायलों में से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गयी।

सोमवार को सुबह तक हादसे में 95 फीसदी तक झुलसी 12 वर्षीय लड़की की भी मौत हो गयी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहब ने रविवार को पुष्टि की थी कि यह विस्फोट आईईडी (विस्फोटक) के कारण हुआ।

घटना के कुछ घंटों बाद ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने त्रिशूर जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए इन धमाकों की जिम्मेदारी ली।

 

Published : 
  • 30 October 2023, 12:23 PM IST

Related News

No related posts found.