Kerala: मिला एक और निपाह संक्रमित, कोझिकोड में पूजा और सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध, सतर्क रहने का निर्देश
केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोझिकोड: केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि 39 वर्षीय व्यक्ति के नमूने में निपाह वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें |
Bird Flu Havoc: देश के इस राज्य में सामने आया बर्ड फ्लू का कहर, अब तक 1800 मुर्गियों की मौत
वह एक अस्पताल में निगरानी में है।
एक बयान में कहा गया कि व्यक्ति ने एक निजी अस्पताल में इलाज की मांग की थी। नए मामले के साथ ही कोझिकोड में निपाह संक्रमण के कुल मामलों की संख्या छह हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आये सामने, जानिये ताजा स्थिति