CMआतिशी के बगल में रहेगी केजरीवाल की खाली कुर्सी, जानिए क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने शपथग्रहण के बाद सोमवार को सीएम का कार्यभार संभाल लिया है। हालांकि, इस दौरान वह अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आतिशी ने  संभाल सीएम का कार्यभार
आतिशी ने संभाल सीएम का कार्यभार


नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने शपथग्रहण के बाद सोमवार को सीएम का कार्यभार संभाल लिया है। हालांकि, इस दौरान वह उस कुर्सी पर नहीं बैठीं, जिस पर मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बैठते थे। आतिशी ने पूर्व सीएम केजरीवाल की लाल रंग की खाली कुर्सी के बराबर में एक सफेद रंग की कुर्सी रखकर पदभार संभाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतिशी ने शनिवार (21 सितंबर) को अपने मंत्रिमंडल के साथ दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें | Atishi Marlena: आतिशी का Delhi CM बनने पर Swati Maliwal का बड़ा बयान

'ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल जी की है'- आतिशी 
आतिशी ने सीएम का कार्यभार संभालने के बाद कहा, "मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। आज मेरी पीड़ा वैसी ही है जैसी भरत की थी जब भगवान राम 14 साल के लिए वनवास गए थे और भरत को कार्यभार संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल तक भगवान राम की पादुकाएं संभालकर कार्यभार संभाला, वैसे ही मैं भी अगले चार महीने उसी तरह दिल्ली सरकार चलाऊंगी।

आतिशी ने संभाला दिल्ली के सीएम का पदभार

ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल जी की है। मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव (Delhi Assembly Election) में दिल्ली की जनता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी।"

यह भी पढ़ें | Delhi New CM: जिम्मेदारी मिलने के बाद आतिशी का पहला बयान, पढ़िये क्या कहा

बीजेपी और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आतिशी ने बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा और नैतिकता की मिसाल कायम की है। पिछले दो साल से बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

उन्हें 6 महीने के लिए जेल में डाला। कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया।"










संबंधित समाचार